ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन कल से

पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में कल ( 24 अगस्त ) से आयोजित होने वाली 13वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) को सफल बनाने हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन अपराह्न 3.30 बजे कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ( भा.प्र.से. ) एवं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव करेंगे।

विशिष्ट अतिथि खेल विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार,खेल विभाग के सहायक निदेशक नरेश कुमार चौहान,किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार,राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता,डॉ विजय कुमार विमल होंगे। मैचों का आयोजन सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राहुल कुमार व नेहा रानी के देखरेख में किया जायेगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब