बिहार के अभिजीत सकते का चयन दिलीप ट्रॉफी के ईस्ट जोन टीम मे हुआ

पटना : दिलीप ट्रॉफी ( सत्र 2022-23 ) में भाग लेने वाली ईस्ट जोन की टीम के गठन हेतु आज जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में जेएससीए के सचिव सह संयोजक ( ईस्ट जोन ) श्री देवाशीष चक्रवर्ती के अध्यक्षता में चयनकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई ।

इस ईस्ट ज़ॉन मे बिहार से सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन किया गया है वह है तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत। बिहार के सिर्फ अभिजीत साकेत का चयन दिलीप ट्रॉफी के ईस्ट ज़ॉन के लिए स्टैंड वाई मे किया गया है।।

दिलीप ट्रॉफी भारत में खेले जाने वाला प्रथम श्रेणी का एक घरेलू टूर्नामेंट है जिसमें विभिन्न जोन की टीमें भाग लेती है । ईस्ट जोन में असम , बंगाल , झारखंड , ओडिशा , त्रिपुरा और बिहार की टीमें हैं ।

चयनकर्ता इन छः राज्यों के खिलाड़ियों का चयन उनके पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल करने पर विचार करते हैं । आज इन छः राज्यों से आए हुए चयनकर्ताओं का लगभग तीन घंटे तक चले बैठक के बाद 15 खिलाडियों का चयन ईस्ट जोन टीम के लिए किया गया जो आगामी दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टीम लिस्ट इस प्रकार है :-

मनोज तिवारी (कप्तान)
विराट सिंह (उप-कप्तान)
नाजिम सिद्दीकी
सुदीप कुमार घरामी
शांतनु मिश्रा
अनुस्टुप मजूमदार
रियान पराग
कुमार कुशाग्र
अभिषेक पोरेल
शबाज़ अहमद
शाहबाज नदीम
ईशान पोरेल
आकाश दीप
मुख्तार हुसैन
मणि शंकर
मुरा सिंह

स्टैंड बाई

अभिजीत साकेत
राजेश मोहंती
सयान शेखर मंडल
अनुकुल रॉय

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब