ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जिस भाला से जीता था गोल्ड,बीसीसीआई ने उसे ख़रीदा

मुंबई : ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने जो भाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट किया था, उसे ई नीलामी के जरिये पिछले वर्ष बीसीसीआई ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था। बीसीसीआई अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के संग्रह में रखे मोमेंटो की ई नीलामी हुई थी। इनमें टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा प्रधानमंत्री को भेट किया गया भाला भी शामिल था।

यह नीलामी सितंबर-अक्तूबर के बीच 2021 में हुई थी। बीसीसीआई ने नीरज के भाले के अलावा अन्य वस्तुओं के लिए भी बोली लगाई थी। बोर्ड अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने कोरोना महामारी की पहली लहर में 51 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दिए थे। प्रधानमंत्री के संग्रह से जिन वस्तुओं की ई नीलामी हुई, उनसे एकत्रित की गई धनराशि को नमामि गंगे अभियान में दिया गया।

भारतीय पैरालंपिक टीम की ओर हस्ताक्षर किया गया अंगवस्त्र एक करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं ओलंपियन भवानी देवी की तलवार सवा करोड़ रुपये में बीसीसीसीआई ने खरीदी। ई नीलामी में खेल सामग्री के अलावा 1348 मोमेंटो शामिल थे, जिनकी 8600 बोलियां लगी।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक