ईशान के टी-20 वर्ल्डकप मे चयन नहीं होने पर “जस्टिस फॉर ईशान” कार्यक्रम का होगा आयोजन

पटना : भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप में चयन नहीं किए जाने पर “जस्टिस फॉर ईशान” कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।

अगले महीने आगामी 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।

जिसमें बिहार के लाल ईशान किशन को बेहतर प्रदर्शन (खेले गए 19 टी-20 मैच में 30.17 की औसत से 4 अर्धशतक जमाया) के बावजूद कहीं स्थान नहीं दिया गया है।

बीसीसीआई के इस सौतेलापन रवैया के खिलाफ कल दिनांक 15 सितंबर 2022 को राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क ( हार्डिंग पार्क) में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों सहित बिहार के पूर्व क्रिकेटर व क्रिकेट प्रेमियों द्वारा संध्या 4:30 बजे से “जस्टिस फॉर ईशान” कार्यक्रम के माध्यम से बीसीसीआई के चयन समिति पर सवालिया निशान उठाएंगे।

 

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।