बिहार स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी, उद्घाटन कल

  • शुक्रवार को खिलाड़ियों का किया गया वजन
  • कुल 24 तकनीकी पदाधिकारी करेंगे मैचों का संचालन
  • 8 तकनीकी पदाधिकारी चलायेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स सेंसर बोर्ड

पटना, 16 सितंबर। बिहार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में पटना ताइक्वांडो संघ की मेजबानी में स्थानीय पाटिलपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार (17 सितंबर) से शुरू होने वाली दोदिवसीय 33वीं बिहार स्टेट क्योरगी एवं 6ठी पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों का शु्क्रवार को वजन किया गया। यह जानकारी आयोजन सचिव सह पटना ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता ने दी।

उन्होंने कहा कि अबतक कुल 30 टीमों ने रिपोर्ट कर दी है। बालक वर्ग का वजन तकनीकी पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, मणिकांत, सुजीत, सादिक जबकि बालिका वर्ग का वजन तकनीकी पदाधिकारी दीपशिखा कुमारी एवं सदान परवीन ने लिया।

टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार ने बताया कि मुकाबले चार कोर्ट पर होंगे। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए कुल 24 राष्ट्रीय रेफरियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा 8 तकनीकी पदाधिकारी इलेक्ट्रॉनिक्स सेंसर बोर्ड को हेंडल करेंगे।इस दौरान बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही और नंदू कुमार मौजूद थे।

आयोजन अध्यक्ष मनीष चंद्र राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 ग्रुप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में बांटकर होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह दस बजे बिहार सरकार के कला, संस्कृति, छात्र व युवा कल्याण विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण (आईपीएस) एवं खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज (आईपीएस) होंगे।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।