ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम हनुमा विहारी की अगुवाई मे घोषित

 

दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम का एलान कर दिया। शेष भारत की टीम एक से पांच अक्तूबर को 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन की चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। यह टूर्नामेंट तीन साल बाद आयोजित होगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण यह 2020 से नहीं खेला गया था। इस बार शेष भारत टीम की कमान हनुमा विहारी को सौंपी गई है।

शेष भारत टीम में भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल को भी चुना गया है। उनके अलावा इस भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल को भी टीम में रखा गया है। यश रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। उमरान भारत की ओर से टी20 खेल चुके हैं।

शेष भारत की टीम: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्जन नागवासवाला।

 

 

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक