दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ने बताया भारत के खिलाफ क्यों मिली पहली हार

तिरुवनंतपुरम: भारतीय टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बवुमा ने पिच को लेकर हैरानी जताई है। भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया।

मैच के बाद टेम्बा बवुमा ने कहा ‘एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम अपने आपको अप्लाई नहीं कर पाए। हम अपने प्लान को एडजस्ट करने में नाकाम रहे। जबकि दूसरी तरफ केएल राहुल ने ऐसा किया। हालांकि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये पिच इस तरह से खेलेगी। हमने यहां पर दो दिन पहले प्रैक्टिस की थी लेकिन हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये इस तरह से खेलेगा। इस तरह की विकेटों पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ आप उतर सकते हैं।

भारतीय टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। टीम के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहां पर गेंदबाजों को काफी स्विंग मिल रही थी और इसी वजह से प्रोटियाज बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक