महिला टी-20 वर्ल्डकप 2023 का कार्यक्रम घोषित,भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

अगले साल 2023 के फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें क्वालीफायर मैचों के बाद बांग्लादेश और आयरलैंड ने अंतिम दो स्थानों पर कब्जा जमाया है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2022 का कार्यक्रम

10 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका, केपटाउन

11 फरवरी, वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, पार्ल

11 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, पार्ल

12 फरवरी, भारत vs पाकिस्तान, केपटाउन

12 फरवरी, बांग्लादेश vs श्रीलंका, केपटाउन

13 फरवरी, आयरलैंड vs इंग्लैंड, पार्ल

13 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड, पार्ल

14 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, गकेबेरहा

15 फरवरी, वेस्टइंडीज vs भारत, केपटाउन

15 फरवरी, पाकिस्तान vs आयरलैंड, केपटाउन

6 फरवरी, श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया, गकेबेरहा

17 फरवरी, न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, केपटाउन

17 फरवरी, वेस्टइंडीज vs आयरलैंड, केपटाउन

18 फरवरी, इंग्लैंड vs भारत, गकेबेरहा

18 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, गकेबेरहा

19 फरवरी, पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, पार्ल

19 फरवरी, न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, पार्ल

20 फरवरी, आयरलैंड vs भारत, गकेबेरहा

21 फरवरी, इंग्लैंड vs पाकिस्तान, केपटाउन

21 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश, केपटाउन

23 फरवरी, सेमी-फाइनल 1, केपटाउन

24 फरवरी, रिजर्व डे, केपटाउन

24 फरवरी, सेमी-फाइनल 2, केपटाउन

25 फरवरी, रिजर्व डे, केपटाउन

26 फरवरी, फाइनल, केपटाउन

27 फरवरी, रिजर्व डे, केपटाउन

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,