आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना

मुंबई : 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम एक बार इतिहास दोहराने के लिए रवाना हुई है। आज गुरूवार को टीम के सभी खिलाड़ी सुबह इकठ्ठा हुए और उड़ान भरी।

हालांकि उड़ान के समय भारतीय टीम में कुल 14 खिलाड़ी ही नजर आये और जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब देखना है की बीसीसीआई किसी बुमराह के जगह पर स्थान देता है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही संस्करण में विजेता बनने वाली भारतीय टीम को अभी तक दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने का मौका नहीं मिला है।

टीम ने 2014 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वहां भी हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीँ 2016 में सेमीफाइनल और 2021 में सुपर 12 से ही बाहर होना पड़ा था। इस बार भी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जायेगा।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक