सीनियर महिला टी-20 में मध्य प्रदेश ने बिहार को 7 विकेट से हराया।

पटना : बीसीसीआई के द्वारा आयोजित सीनियर महिला टी-20 टूर्नामेंट में आज बिहार का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के साथ खेला गया जिसमे बिहार को मध्य प्रदेश ने 7 विकेट से हराया। जबकि महिला अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी के प्री-क़्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार का मुकाबला दिल्ली के बीच खेला गया जिसमे बिहार को दिल्ली ने 72 रनो से पराजित करते हुए अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर गई।

बिहार की सीनियर महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करतें हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 91 रन बनाया जिसमे प्रीति 28 रन ,कोमल कुमारी 15 रन और अपूर्वा कुमारी और विजयलक्ष्मी ने 12 -12 रन बनाये। गेंदबादजी में मध्य प्रदेश की पूनम सोनी को सबसे अधिक 3 विकेट मिला।

जबाब में उतरी मध्य प्रदेश की टीम की बैटर अनुष्का शर्मा के नाबाद 32 रन,प्रीति यादव के नाबाद 30 रन जबकि तमना निगम के 26 रनो के बदौलत टीम सिर्फ 17.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम 3 विकेट पर 95 रन बनाये। गेंदबाजी में बिहार की अपूर्वा,प्रीति कुमारी और प्रिया को एक एक विकेट मिला।

 

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब