सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में बिहार की एक और हार,तमिलनाडु 37 रनो से जीता

पटना : आज सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में बिहार की महिला टीम तमिलनाडु की टीम ने 37 रनो से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में बिहार की महिला टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। अभी तक बिहार की टीम चार मुकाबले खेले है जिसमे से सिर्फ एक में जीत सकी है और एक मैच रद्द रहा जबकि दो मुकाबले हार गई है।

आज के मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 132 रन बनाया। जिसमे निरंजना ने 33 रन,नेथ्रा नाबाद 36 रन,एलेक्सी नाबाद 26 रन। गेंदबाजी में बिहार की प्रीती कुमारी को तीन विकेट,रचना और नविदेता को एक एक विकेट मिला।

जबाब में उतरी बिहार की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 95 रन ही बना सके। टीम के लिए कप्तान अपूर्वा कुमारी 34 रन और निकी 13 रन बनाए ,इसके अलावे कोई भी खिलाडी दहाई अंक तक रन नहीं बना सके। गेंदबाजी में अनुषा और क्रिथाना को दो दो विकेट मिला।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब