बिहार विजय हजारे टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 23 अक्टूबर से मोइन उल हक स्टेडियम में

पटना : बीसीसीआई के घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के टीम चयन के लिए बिहार क्रिकेट संघ द्वारा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक ट्रायल मोइन उल हक स्टेडियम, पटना में प्रातः 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक लिया जायेगा। सभी खिलाड़ियों को जिला संघ के द्वारा किए गए अनुशंसा के आधार पर ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। सभी जिला संघों से विगत हेमन ट्रॉफी के परफॉर्मर प्लेयर सहित कुल 6 खिलाड़ियों को अनुशंसित किया जाएगा।

सभी जिला संघ खिलाड़ियों और उनके पिता के नाम तथा जन्म तिथि को Capital Letters में लिख कर अनुशंसित करेंगे।ट्रायल में सभी खिलाड़ी कंप्यूटर कृत जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंतिम तीन वर्ष के विद्यालय का अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र/ Bonafide Certificate, PAN CARD & Cancel Cheque के साथ भाग लेंगे। विगत वर्ष एवं गत वर्ष के सभी खिलाड़ी जो रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टीम में थे वे सीधा कैंप में रिपोर्ट करेंगे।एनसीए और आईपीएल कैंप/टीम प्लेयर भी सीधा कैंप में रिपोर्ट करेंगे।

तिथि वार जिला संघों का विवरण:

23 अक्टूबर 2022 : सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, भागलपुर, बांका।

25 अक्टूबर 2022 : वैशाली, मुजफ्फरपुर,सारण, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, गया, पटना, अरवल, समस्तीपुर, नालंदा ।

26 अक्टूबर 2022 : शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, बेगुसराय, खगड़िया, नवादा, शेखपुरा, जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, लखीसराय।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एके चंदन (मोबाईल नंबर: 9247924151) पर संपर्क किया जा सकता है।इसकी सुचना बीसीए के उपाध्यक्ष सह क्रिकेट गतिविधि प्रभारी द्वारा जारी किया गया है।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक