बिहार क्रिकेट संघ के अंडर-25 खिलाड़ियों का ट्रायल 25 अक्टूबर से पटना में

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीसीसीआई के घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अंडर-25 खिलाड़ियों का ट्रायल 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी,नहर रोड,नहरपुरा , पटना में सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक लिया जायेगा। यह ट्रायल मेंस अंडर 25 स्टेट ए ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के टीम चयन के लिए होगा।

सभी खिलाड़ियों को जिला संघ के द्वारा किए गए अनुशंसा के आधार पर ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। सभी जिला संघों से विगत हेमन ट्रॉफी के परफॉर्मर प्लेयर सहित कुल 9-9 खिलाड़ियों को अनुशंसित किया जाएगा।सभी जिला संघ खिलाड़ियों और उनके पिता के नाम तथा जन्म तिथि को Capital Letters में लिख कर अनुशंसित करेंगे।

ट्रायल में सभी खिलाड़ी, कंप्यूटर कृत जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंतिम तीन वर्ष के विद्यालय का अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र/ Bonafide Certificate, PAN CARD & Cancel Cheque के साथ भाग लेंगे।विगत वर्ष के कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी एवं मेंस अंडर 25 स्टेट ए ट्रॉफी के टीम में थे और उम्र के हिसाब से योग्य है वे सीधा कैंप में रिपोर्ट करेंगे। एनसीए और आईपीएल कैंप/टीम प्लेयर भी सीधा कैंप में रिपोर्ट करेंगे ।

तिथि वार जिला संघों का ट्रायल विवरण:

25 अक्टूबर 2022 : वैशाली, मुजफ्फरपुर,सारण, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, गया, पटना, अरवल, समस्तीपुर, नालंदा ।

26 अक्टूबर 2022 : शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, बेगुसराय, खगड़िया, नवादा, शेखपुरा, जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, लखीसराय।

27 अक्टूबर 2022 : सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, भागलपुर, बांका।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अतुल कुमार सिंह (मोबाईल नंबर: 8789807983) पर संपर्क किया जा सकता है। यह सुचना दिलीप सिंह बीसीए के उपाध्यक्ष सह क्रिकेट गतिविधि प्रभारी द्वारा जारी किया गया है।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत