राज्यस्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए महिला कबड्डी टीम का घोषित

पटना : आज दिनांक 21 अक्टूबर को सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में डॉ सुरेश प्रसाद सिंह को बिहार भारतोलण संघ का लगातार तीसरी बार महासचिव बनने पर एवं डॉक्टर हरेंद्र सिंह को महर्षि दधीचि संस्था में अपने पूरे शरीर का दान करने तथा तीन महिला कबड्डी खिलाड़ी काजल कुमारी, रुचि कुमारी एवं काजल कुमारी को नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।

डॉ सुरेश प्रसाद को सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षकदेव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ,भारतोलन संघ के बिहार के उपाध्यक्ष देवेश चंद्र राय ,ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा , कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, बंधन बैंक के मैनेजर राजन सिंह जी, भंवर जी एवं प्रखर पुंज ने सम्मान एवं पगड़ी से सम्मानित किया इसी क्रम में छपरा बनाम मसरख के बीच महिला कबड्डी मैच का आयोजन किया गया दोनों टीमों ने अपने खेल कौशल का परिचय दिया। ये शो मैच ड्रॉ हो गया ,मैच का संचालन शिव शंकर, सीकू कश्यप एवं रामानुज ने किया।

उक्त प्रतियोगिता के आधार पर दिनांक 25 अक्टूबर को कैमूर में आयोजित राज्यस्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए महिला कबड्डी टीम का चयन किया गया टीम इस प्रकार है बुची कुमारी, काजल कुमारी ,मधु कुमारी, रानी कुमारी ,रागिनी कुमारी, प्रीति कुमारी , शोभा कुमारी, मनीषा कुमारी ,मुस्कान कुमारी,नेहा कुमारी,काजल कुमारी2,मीसा कुमारी। इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सभापति बैठा ने किया।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता