अंडर-14 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में डी॰एस॰ए॰ रेड व ग्रीन विजयी

पटना : पूर्व रणजी खिलाड़ी एव डी॰एस॰ए॰ सचिव श्री विजय गुप्ता जी दुआरा अबगत कराया गया। डी॰एस॰ए॰ मुरादाबाद द्वारा आयोजित अंडर-14 इंटर क्लब क्रिकेट लीग 2022 के दूसरे दिन आई॰एफ़॰टी॰एम॰ यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर दो मैच कराये गये।

पहला मैच डी॰एस॰ए॰रेड ओर डी॰एस॰ए॰ ब्लैक के बीच ओर दूसरा मैच डी॰एस॰ए॰ ब्लू ओर डी॰एस॰ए॰ ग्रीन के बीच खेला गया। पहले मैच में डी॰एस॰ए॰ब्लैक ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाये। टीम के लिए आसजद राजा ने नवाद 63 व साध्य सिंह ने 30 रन बनाये। डी॰एस॰ए॰ रेड के लिए अमोघ सिंह ने 3 व देवश्य ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डी॰एस॰ए॰ रेड में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए यश व्यास ने नवाद 73 व उत्कर्ष ने 25 रन बनाये ।ब्लैक के लिए विशाल त्यागी व यश वशिस्थ ने 3-3 विकेट लिए। इस तरहा यह मुक़ाबला डी॰एस॰ए॰ रेड ने 3 विकेट से अपने नाम किया।

दूसरे मैच में डी॰एस॰ए॰ब्लू ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कुशल यादव नवाद 44 व लक्ष्य मिश्रा ने नवाद 27 रन बनाये। डी॰एस॰ए॰ ग्रीन के लिए कर्तिक्य शर्मा ने 4 व प्रिन्स सैनी ने 1 विकेट लिया ।

लक्ष्य पीछा करते हुए डी॰एस॰ए॰ ग्रीन ने 8 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए अर्जुन गुप्ता ने नवाद 57 व विवान बिस्ट ने नवाद 30 रन बनाये। डी॰एस॰ए॰ ब्लैक के लिए समर्थ सक्सेना ने 2 व शुक्ला ने 1 विकेट लिया। इस तरह यह मुक़ाबला डी॰एस॰ए॰ ग्रीन ने 2 विकेट से जीत लिया। मैच के दोरान डी॰एस॰ए॰ सचिव विजय गुप्ता, नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, आदि रहे।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित