कूच विहार ट्राॅफी टूर्नामेंट के लिए पटना के मोइनुल हक कि तैयारियां पूरी

पटना : कूच विहार ट्राॅफी टूर्नामेंट का मैच 5 नवंबर से 8 नवंबर तक बिहार बनाम ओड़िशा के बीच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के माननीय सभापति देवेश चंद्र ठाकुर करेंगे। मैच के सफल संचालन के लिए एसीयू इंचार्ज सुनील कुमार सिंह बनाए गए हैं। वहीं बीसीसीआई की ओर से मैच के लिए रेफरी फाजिल मोहम्मद, अंपायर गजानंद वशिष्ठ व दर्शन हुराकडली के अलावा ऑनलाइन स्कोरर अमित कुमार तिवारी, मैनुअल स्कोर अभिनव कुमार व वीडियो एनलिस्ट अभिषेक कुमार के साथ-साथ सहायक वीडियो एनलिस्ट अंकित कुमार को नियुक्त किया गया है।

बिहार टीम के लोकल मैनजर शैलेंद्र सिंह और मेहमान टीम के लोकल मैनजर अविनाश कुमार शुक्ला है। सीईओ मनीष कुमार ने बताया कि मैच का उदघाटन प्रातः 8ः30 बजे होगा। जबकि टाॅस 9 बजे संपन्न होगा।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।