छत्तीसगढ़ इंटर डिस्ट्रिक अंडर-14 क्रिकेट में राजनांदगांव ने बनाई पहली पारी में बढ़त

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आयोजित अंडर 14 इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसका आज तीसरा और अंतिम लीग मैच बिलासपुर बनाम राजनांदगांव के मध्य सेक्टर 1 मैदान भिलाई में खेला जा रहा है।

जिसमें बिलासपुर के कप्तान गुणवंत अवस्थी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 86 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अक्षत श्रीवास्तव अंत तक नाबाद रहते हुए 40 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए ।इसके अलावा विग्नेश गिरी 17 रन का योगदान दिया ।

वही राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकल्प तिवारी और आदित्य मिश्रा ने चार – चार विकेट प्राप्त श्रीयांश सांडेकर ने एक विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 57 ओवर में 1 विकेट खोकर 276 बना लिए थे और बिलासपुर से 190 रनों की बढ़त बना ली है ।राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज बी बालाजी राव नाबाद रहते हुए 143 गेंदों में 110 रन बनाकर खेल रहे है।

विकल्प तिवारी नाबाद 73 गेंदों में 84 रन बनाकर खेल रहे है। इसके आलावा श्लोक चचाने ने 71 रनों का योगदान दिया।राजनंदगांव का एक मात्र विकेट शैवाल सरकार को प्राप्त हुआ।कल दिनांक 8 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा मैच के निर्णायक है नितिन पवार और जिगर बावरिया स्कोरर के रूप में विनोद देवघरे एवं नारायण साहू थे सलेक्टर के रूप में परमजीत सिंह और ऑब्जर्वर शेख अनवर थे बिलासपुर टीम के कोच अभ्युदय कांत सिंह और मोइन मिर्जा है।

Related posts

बिलासपुर के स्पिनरों ने भिलाई पर कसा शिकंजा

नैनीताल जिला अंडर -19 लीग में रामनगर कोल्ट्स और डी के स्पोर्ट्स हल्द्वानी विजयी

बिहार क्रिकेट संघ के संविधान को लेकर उपाध्यक्ष ने जारी किया एक आवश्यक सुचना,देखे