सरदार पटेल टी-20 श्रद्धांजलि कप का आगाज ऊर्जा स्टेडियम में 15 दिसंबर से ।

पटना। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 72वीं पुण्यतिथि पर 15 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर “प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया” के तहत सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी पटना और पूर्ववर्ती छात्र संघ, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में “6वां सरदार पटेल टी-20 श्रद्धांजलि कप-2022” का आयोजन राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में होने जा रही है।

जिसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जदयू खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 72वीं पुण्यतिथि 15 दिसंबर 2022 को मनाया जाना है।

इस संदर्भ में आयोजन समिति की एक बैठक 4 नवंबर 2022 को हुई थी जिस पर आज पुनः आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर एकता और अखंडता के प्रतीक माने जाने वाले वल्लभ भाई पटेल जी की यादों में “प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया” कार्यक्रम के तहत “6वां सरदार पटेल टी-20 श्रद्धांजलि कप-2022” का आयोजन कराने पर अपनी सहमति जताई है।
जिसे सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और इस कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए प्रायोजकों, सह- प्रायोजकों के साथ- साथ मुख्य संरक्षक व सह संरक्षक बनाए जाने पर विचार चल रही है। जिनके अपेक्षित सहयोग मिलने पर उन सभी प्रायोजकों सह-प्रायोजकों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी ।

इस नॉकआउट टूर्नामेंट में अंडर- 25 आयु वर्ग के 8 टीम और अंडर-17 आयु वर्ग के 8 टीम को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।इच्छुक खिलाड़ी/कोच/ प्रायोजक सह प्रायोजक मोबाइल नंबर 7488511660,6204362330 पर संपर्क स्थापित कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अलग- अलग आयु वर्ग के सभी टीम को शुरुआती मुकाबले क्वार्टर फाइनल से प्रारंभ होगी और क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने वाली सभी चार टीमें सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी और सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली दो टीमों के बीच “6वां सरदार पटेल टी-20 श्रद्धांजलि कप-2022 का खिताबी भिड़ंत होगी ।

इस मौके पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अनंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महासचिव अभिषेक पटेल, संजीव कुमार, अजीत पटेल, गौतम पटेल, अमित पटेल, राजीव सिंह पटेल, ओम प्रकाश पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Related posts

सीनियर फेडरेशन कुश्ती में बेगूसराय जिला के जूही कुमारी को कांस्य पदक

वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरेंज की टीम जीती

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में पू. चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया।