शेरशाह 11 ने शेरशाह जूनियर को 8 विकेट से हराया

  • शेरशाह 11 के प्रियांशु चौबे को अधिवक्ता अनिल ठाकुर ने दिया मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार

लातेहार । स्कूली क्रिकेट लीग का सतवा मैच में शेरशाह 11 ताथा शेरशाह जूनियर के बीच खेला गया । जिसमे शेरशाह जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए । जिसमे सतीश कुमार ने 43 ताथा अर्णव सिंह ने 13 रन का योगदान दिया । शेरशाह 11की ओर से प्रियांशु चौबे 2 , ताथा आदर्श विशाल ने 2 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य कि पीछा करने उतरी शेरशाह 11 ने 13 ओवर में ही दो विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच को जीत लिया । जिसमे प्रियांशु चौबे 71 ताथा शिवांश सिंह ने 25 रन का योगदान दिया । मैच के अंपायर समरेश बादल ताथा आनंद सिंह थे जबकि स्कोरिंग शाहील कुमार ने किया ।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधिवक्ता अनिल ठाकुर के द्वारा शेरशाह 11 के प्रियांशु चौबे को दिया गया ।

वही आठवा मैच शेरशाह 11ताथा आर सी सी के बीच खेला गया । जहा शेरशाह 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाया । जिसमे आदर्श विशाल नाबाद 104 ताथा अंकित कुमार 23 रन का योगदान दिया । आर सी सी की ओर से अनीश अंसारी एक , विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी आर सी सी 7 विकेट खोकर अपने निर्धारित ओवर में 159 रन ही बना पाई । शेरशाह 11 की ओर से प्रियांशु चौबे , रौनक दुबे ताथा विष्णु ने दो दो विकेट लिया । मैच के अंपायर श्रवण महली ताथा प्रतीक आनंद थे जबकि स्कोरिंग लवकुश कुमार ने किया ।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिक्षक अरुण कुमार सिंह ताथा कमानुल खान के द्वारा शेरशाह 11 के आदर्श विशाल को दिया गया ।मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष अनिल सिंह ,प्रतीक आनंद , समेत सैकड़ों दर्शक ताथा खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी