विजय हजारे ट्रॉफी: बिहार पर गोवा ने दर्ज की जीत पर सूर्य वंश और सचिन ने जीता दिल

पटना। बेंगलुरु के अल्लर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में रविवार को गोवा ने बिहार को 88 रन से हराया।

गोवा ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 329 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम 46.5 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट हो गई। परंतु बिहार के सूर्य वंश (63 रन, 74 गेंद,5 चौका, 2 छक्का) और सचिन कुमार सिंह (76 रन, 84 गेंद) और फिर बाद में वीर प्रताप सिंह 31 रन ने की बदौलत बिहार गोवा के खिलाफ हार तो नहीं टाल सका पर सबका दिल अपनी बल्लेबाजी से जीत लिया।

टॉस बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गोवा ने पहले बैटिंग करते हुए दर्शन मिसल के नाबाद 107 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 329 रन बनाये। बिहार की ओर से हर्ष विक्रम सिंह ने 90 रन देकर दो और आशुतोष अमन ने 42 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में बिहार की टीम ने सूर्य वंश के 74 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से 63, सचिन कुमार सिंह के 84 गेंद में 11 चौका की मदद से 76 और वीर प्रताप सिंह द्वारा 16 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से बनाए गए नाबाद 31 रन की बदौलत 46.5 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट हो गई। गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर, लक्ष्य ए गर्ग व एसडी लाड ने 2—2 विकेट लिए

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब