माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाई.सी.सी. रेड विजयी

पटना : राजेंद्र नगर स्तिथ शाखा मैदान पर खेले गये माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर – 11 का आज एक-दिवसीय फ़ाइनल मुक़ाबला वाई.सी.सी. रेड बनाम वाई.सी.सी. ब्लू के बीच 20-20 ओवरों का खेल गया।

टॉस जीतकर वाई.सी.सी. रेड ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वाई.सी.सी. रेड ने निर्धारित ओवरों में अपने 6 विकेट खोकर 126 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाई.सी.सी. ब्लू की टीम निर्धारित ओवर में 106 रन ही बना स्की। इसी प्रकार माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-11 का यह एक दिवसीय फाइनल मुक़ाबला वाई.सी.सी. रेड ने 20 रनों से जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर :-

वाई.सी.सी. रेड :- 126/6,अनुराग : 19 , दिव्यांश :12 , विहान :10.अतिरिक्त :75। विराट :2/48 , रोहित : 1/29, रन आउट :3। वाई.सी.सी. ब्लू :- 106/6 विराट : 23 , साहिल : 11 अतिरिक्त : 51,अनुराग : 4:25, सौरव : 1/18, युवराज : 1/14

इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच वाई.सी.सी. रेड के अनुराग (19 रन व 4 विकेट )को दिया गया।इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में ऋचा ऋतंबरी , अकादमी के हेड कोच संतोष कुमार एवं राहुल कुमार और दीपक कुमार (पटना विद्यालय खिलाड़ी ) उपस्थित थे।

  • कल दिनांक 19 नवंबर को माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मुक़ाबला शाखा मैदान में खेला जाएगा।
  • पहला सेमी-फाइनल :- बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी बनाम एस.के.पी. क्रिकेट अकैडमी
  • दूसरा सेमी-फाइनल :- जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी बनाम ई.एस.पी.ऐन क्रिकेट अकैडमी

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।