राज मिल्क एफसी ने जीता रामेश्वर सिंह फुटबॉल का खिताब

पटना, 20 नवंबर। राज मिल्क फुटबॉल क्लब ने रामेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में राज मिल्क एफसी ने सिविल ऑडिट को टाईब्रेकर में 5-4 से हराया।

स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस महीने लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने थी। इसके पहले पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में दोनों की भिड़ंत हुई थी जिसमें राज मिल्क ने बाजी मारी थी। इस मुकाबले में भी राज मिल्क ने ही बाजी मारी।

निर्धारित और अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। निर्णय के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें राज मिल्क ने सिविल ऑडिट को 5-4 से हराया। राज मिल्क की ओर से सैमुअल संदीप, डनकैम सिमोकलम, रोईखिभा मोंटू, स्टीफन हैरी और सन्नी टुडू ने गोल दागे जबकि सिविल ऑडिट की ओर से मुशर्रफ परवेज, अजय कुमार, राहुल कुमार, आकाश गोल दागने में सफल हुए।

वेस्ट प्लेयर का अवार्ड सिविल ऑडिट के गोलकीपर रौशन कुमार को दिया गया। मैच के रेफरी हरेंद्र कुमार यादव, मोहन कुमार, अरुण हांसदा और गौरव राज थे।

खिलाड़ियों को पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार, जयबहादुर सिंह, पटना फुटबॉल के गोपीनाथ दत्ता, विनोद सिन्हा, कोच नंद किशोर प्रसाद, अनिल कुमार (मेजर) ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत जितेंद्र कुमार जॉनी, ज्ञान दा, रवि सिंह, वेद निधि, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, वेद निधि ने बुके देकर स्वागत किया। धन्यवाद व्यक्त पटना पुलिस के वीरेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।