MENS U25 STATE A TROPHY:बिहार ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया,विकास व रितिक चमके

पटना। विकास झा (छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी और रितिक राजेश (75 रन, 86 गेंद, 11 चौका, 1 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत बिहार ने मेंस अंडर 25 स्टेट ए ट्रॉफी में पांच विकेट से जीत दर्ज की। जयपुर के डॉ सोनी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत हैदराबाद ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये। जवाब में बिहार ने 38.3 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

टीम में मौका मिलते ही विकास झा ने अपनी उपयोगिता को पूरी तरह साबित किया और कुल छह विकेट चटका कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और हैदराबाद टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका। हैदराबाद की ओर से एमएस निखिल नायडू ने 29,रिशिथ रेड्डी ने 39, पृथ्वी ने 28 रन बनाये। हालांकि जवाब में बिहार की शुरुआत खराब रही। 24 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। पीयूष कुमार सिंह 9 रन और दीपक 0 शून्य रन बना कर पवेलियन लौटे। बिहार की लड़खड़ाती पारी को रितिक राजेश ने संभाला। आकाश राज और रितिक राजेश के बीच 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। आकाश राज ने 62 गेंदों में 1 छक्का की मदद से 27 रन बनाये।

इसके बाद हर्ष राज पुरु ने रितिक राजेश का साथ दिया। इन दोनों के बीच 16 रन की साझेदारी हुई। बिहार का चौथा विकेट रितिक राजेश के रूप में गिरा। रितिक राजेश ने 86 गेंदों में 11 चौका व 1 छक्का की मदद से 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद हर्ष राज पुरु और सूरज कश्यप ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। हर्ष राज पुरु ने 47 गेंदों में 1 चौका की मदद से नाबाद 16 और सूरज कश्यप ने 26 गेंदों में 3 चौका की मदद से नाबाद 17 रन बनाये।

संक्षिप्त स्कोर:

हैदराबाद: 40 ओवर में 156 रन पर आलआउट, अमन राव 12, एमएस निखिल नायडू 29, रिषिथ रेड्डी 39, पृथ्वी 28, मोहम्मद अब्दुल अदनान 11, अतिरिक्त 18, विकेट: विकास झा 6/34, सूरज कश्यप 2/40, अमोद यादव 1/27, मयंक कुमार 1/29

बिहार—38.3 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन, राजेश 75, आकाश राज 27, हर्ष राज पुरु नाबाद 16, सूरज कश्यप नाबाद 17, अतिरिक्त 16, विकेट— पृथ्वी 2/28, मोहम्मद अब्दुल अदनान 2/42, रिषभ बसलास 1/22

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब