कैमूर जिला जूनियर डिवीज़न का आगाज, उद्धघाटन मुकाबले में अयान के शतक से ट्रॉफी फाईटर विजयी

कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जुनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब और कैमूर युथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया,

सुबह कैमूर युथ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ट्रॉफी फाईटर के सलामी बल्लेबाजअयान अली के 109 गेंदों में नाबाद 101 रन (14 चौके) के सामने के वाई सी सी के गेंदबाज असहाय नजर आये अयान के अलावा रवि यादव के 17 रन व रितेश के 15 रन के बदौलत टी एफ सी सी ने निर्धारित 30 ओवर में 175 रन बनाए, गेंदबाजी में केवाईसीसी के कप्तान अंकित ने सर्वाधिक 3 विकेट और हरिओम,शिवम व सचिन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी केवाईसीसी की पुरी टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई और 23.4 गेंद में मात्र 82 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई सिर्फ चित्रसेन ने 21 और रंजीत ने 10 रन बनाकर संघर्ष कर सके,टीएफसीसी के तरफ से कप्तान फैजल व शुभम ने 3-3 विकेट और रितेश ने 2 तथा आदित्य व चन्द्रप्रकाश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतकवीर अयान अली को जिले के वरीय खिलाड़ी आजाद खान ने प्रदान किया, मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया। मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह उपाध्यक्ष इनोक रॉय दास संयोजक दिलीप पटेल और कुदरा सी सी के अध्यक्ष रिषभ प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब