पटना जिला क्रिकेट संघ की आम सभा की बैठक 10 दिसंबर को

पटना : पटना जिला क्रिकेट संघ के प्रबंधन समिति की 15 नवंबर , 2022 को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय एवं अध्यक्ष की स्वीकृति से पटना जिला क्रिकेट संघ की अत्यावश्यक आम सभा की बैठक दिनांक 10 दिसंबर , 2022 ( शनिवार ) को विंध्यवासिनी कमर्शियल कंपलेक्स ,होटल वेलकम, आरके भट्टाचार्य रोड ,पटना में अपराहन 1:00 से आहूत की जाएगी।

इसकी जानकारी देते हुई पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील रोहित ने बताया कि ” पीडीसीए से संबद्ध सभी क्लबों के पदाधिकारियों (अध्यक्ष / सचिव /अधिकृत पदाधिकारी से कोई एक )से अनुरोध है कि बैठक में 1 बजे अपराहन ससमय उपस्थित होने की कृपा करें।

बैठक में निम्लिखित एजेंडो होगा 

1. गत आम बैठक के निर्णयों की संपुष्टि।
2. चालू सत्र 2022 – 23 में सीनियर डिवीजन लीग को दो भागों में पिछले सत्र के 8 क्वार्टर फाइनलिस्ट के बीच इलीट सुपर लीग एवं सीनियर डिवीजन लीग के आयोजन के संबंध में
3. संस्थागत क्लबों के संबंधन शुल्क को रुपया 5000 से घटाकर रुपया 2000 प्रतिवर्ष करने के संबंध में।

4. पीडीसीए के क्रिकेटिंग गतिविधियों में आ रही आर्थिक समस्याओं एवं संचालन की समस्याओं पर विचार विमर्श।
5. कुछ व्यक्तियों द्वारा पीडीसीए का रसीद छपवा कर शुल्क लेने एवं फॉर्म वितरण कर समानांतर संगठन के रूप में अवैध कार्य करने के खिलाफ विचार विमर्श।
6. अन्यान्य अध्यक्ष की अनुमति से।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।