पूर्णिया को हराकर मधुबनी शुभकामना कप के सेमीफाइनल में

सुपौल : परसरमा कोहली मैदान में यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा के तत्वावधान में आयोजित शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट पूल बी के पहला क्वार्टर फाईनल मैच में मधुबनी की टीम ने पूर्णियाँ की टीम को 73 रनों से हराकर सेमीफाईनल में पहुँच गया है।

आज बुद्धवार को खेले गए मैच में पूर्णियाँ टीम के कप्तान अभिषेक बाबू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।मधुबनी की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 28.5 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।कुणाल किशोर 45 रन, संजय यादव 34 रन, पवन राय 30 रन, उत्कर्ष भाष्कर 23 रन और आदित्य राज 23 रन बनाया।
पूर्णियाँ टीम के गेंदबाज बाचस्पति 4 , आकिब राजा 2 , स्वेत कुमार सिंह, पंकज यादव और शिशिर साकेत ने 1 – 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए पूर्णियाँ की टीम 21.1 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।आकिब राजा 24 रन, कप्तान अभिषेक बाबू 19 रन और शिशिर साकेत 16 रन बनाया।मधुबनी टीम के गेंदबाज धीरज कुमार 2, विकाश कुमार झा 3 , आदित्य राज 4 और कुणाल किशोर 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टीम के ऑलराउंडर आदित्य राज को दिया गया।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ( मधुबनी ) व रवि कुमार ( मुजफ्फरपुर ) , स्कोरर संगीत झा व भवेश सिंह , कॉमेंटेटर पी एन शेखर थे।चियर्स लीडर्स काजल और शबनम थी।
टूर्नामेंट के संयोजक सह सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह मुखिया रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि कल पूल बी का दूसरा मैच पटना वनाम कटिहार टीम के बीच होगी।

मौके पर सुभाष सिंह, विभाष सिंह, कन्हैया कुमार, बाबुल सिंह, नीतीश कुमार सिंह बुल्लू, निशान्त अप्पू, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, मुरारी झा, लाल साहिब, बादल सिंह सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।