आर टी सी सी को पराजित कर किशनगंज स्ट्राइकर क्वार्टर फाइनल में ।

किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 ए डिविजन का आज अंतिम लीग मैच किशनगंज स्ट्राइकर बनाम रूईधासा टाउन क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया।

जिसमें रूईधासा टाउन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 94 रन बनाए जिसमें राजेश ठाकुर उर्फ छोटू ने सर्वाधिक 40 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए एवं नीतीश ने 18 गेंदों का सामना कर 16 रन बनाए वहीं किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 4 विकेट सद्दाम ने 3 विकेट हासिल किए।

95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज स्ट्राइकर ने 16.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें वासिफ रिजा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन एवं राणा नावेद ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए वही रूईधासा टाउन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीतीश ने 2 विकेट एवं सुरोजित दास दास ने 2 विकेट हासिल किए। 4 विकेट लेने वाले किशनगंज स्ट्राइकर के रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया आज के मैच के अंपायर थे सुबीर रॉय एवं नवजेश प्रतीक स्कोरर थे आशिफ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।