Women’s Under-15 Cricket: बिहार ने सिक्किम पर दर्ज की शानदार जीत

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा चल रही वीमेंस अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में बिहार ने सिक्किम पर शानदार जीत दर्ज की। बिहार ने सिक्किम को 204 रनों से हराया।

इंदौर के सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बिहार ने वैदेही के नाबाद 112 रन, गीतांजलि रानी के 38 व नेहा चौधरी के 34 रन की मदद से 35 ओवर में चार विकेट खोकर 231 रन बनाए। सिक्किम के लिए मोनिका छेत्री ने दो, प्रीति व करौल ने 1—1 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी सिक्किम की टीम का कोई भी बल्लेबाज बिहार के गेंदबाजों के सामने विकेट पर टिक न सकें और पूरी टीम 16.5 ओवर में महज 27 रन पर आलआउट हो गई। आलम तो यह रहा कि विपक्षी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक भी नहीं बना सका। बिहार के लिए सागरिका कुमारी ने सात ओवर में 11 रन खर्च कर जहां पांच विकेट चटकाएं। वहीं काजल कुमारी ने भी 7 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार: 35 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन, ममता कुमारी पटेल 15, नेहा चौधरी 34, वैदेही यादव नाबाद 112, गीतांजलि 38, अतिरिक्त 32, विकेट— मोनिका छेत्री 2/50, प्रीति 1/25, कॅरौल 1/24
सिक्किम : 16.5 ओवर में 27 रन पर आलआउट, आकृति 8, सबिता 5, दिक्षा 4, अतिरिक्त 7, विकेट—काजल कुमारी 3/11, सागरिका कुमारी 5/11, आकृति यादव 1/00, सौम्या अखौरी 1/1

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।