जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बरबीघा सीसी शेखपुरा विजयी

पटना : जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा बनाम सोनेट क्रिकेट अकादमी पटना के बीच खेला गया जिसमें बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा ने 10 विकेट से जीत दर्ज की ।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बाल मुकुंद को एसएसआर के संस्थापक रंजन रॉय ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । बाल मुकुंद ने शानदार बॉलिंग कर कुल 6 विकेट लिया । कुमार गौरव ने नाबाद 51 रन की पारी खेली और सरवन धोनी ने कुल 6 विकेट लिया ।

वही सोनेट क्रिकेट अकादमी पटना के तरफ से रंजन कुमार 32 रन और सुशील यादव ने कुल 3 विकेट लिया ।
आज के मुख्य अतिथि राहुल सिंह , सुभम कुमार और रोहित पांडे ने खिलाड़ियों से परिचित कर उनका हौसला बढ़ाया एवम सुभकमनाएं दी।

संछिप्त स्कोर

सोनेट क्रिकेट अकादमी पटना 1st इनिंग 128/10 (41.3 ओवर)रंजन कुमार 32 रन , सौरभ तिवारी 20 रन
बाल मुकुंद 24/4 , सरवन धोनी 25/4

बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा 1st इनिंग 198/10 (45.4 ओवर) सोनू सिंह 55 रन , आर्यन अमन 31* रन सुशील यादव 39/3 , रंजन कुमार 29/2

सोनेट क्रिकेट अकादमी पटना 2nd इनिंग 168/9 (20 ओवर) अनिकेत पाठक 35 रन , सुभम सिंह 31 रन
बाल मुकुंद 38/2 , सरवन धोनी 16/2 , आर्यन अमन 25/2

बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा 2nd इनिंग 99/1 (14.2 ओवर)कुमार गौरव 51* रन , संतोष केसरी 23 रन , सोनू सिंह 19* रन अनिकेत पाठक 22/1

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।