अर्णव किशोर के नाबाद तूफानी दोहरा शतक से नालंदा बना चैंपियन

मोतिहारी : मोतिहारी के ढाका में खेले जा रहे ब्रिज बिहारी प्रसाद मेमोरियल स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नालंदा के अर्णव किशोर ने सिर्फ 82 गेंदों में नाबाद 200* रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाकर चैंपियन बनाया।

अर्णव किशोर बिहार अंडर -25 प्लेयर है उन्होंने इस लोकल टूर्नामेंट में सिर्फ 82 बॉल में तूफानी दोहरा शतक लगाया जिसमे 19 चौके और 16 छक्के जेड।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नालंदा और जहानाबाद के बीच खेला गया।जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुई नालंदा की टीम अर्णव किशोर के दोहरा नाबाद शतक और प्रकाश के 32 रन बनाए। जिससे टीम 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 263 रन बनाए। गेंदबाजी में जहानाबाद के ऋषव राकेश 4 विकेट, आकाश राज और हर्षवर्धन को 1-1 विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी जहानाबाद की टीम 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।गेंदबाजी में अर्णव सिंह ने 4 तथा अर्णव किशोर को 1 विकेट मिला। इस तरह नालंदा 45 रनों से जीत कर चैंपियन बनी। अर्णव किशोर ने कुल 3 मैच में सबसे अधिक 317 रन बनाए तथा 5 विकेट झटके।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब