किशनगंज जिला ए डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज,रेलवे कॉलोनी क्लब विजयी

किशनगंज:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2022-23 ए डिवीजन का आज शुभारंभ मुकाबला रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज बनाम आर्यन क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें रेलवे कॉलोनी क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्रिकेट क्लब ने 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए जिसमें अमर सहनी ने 38 रन एवं संजीव यादव ने 18 रनों का योगदान दिया वहीं रेलवे कॉलोनी क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शांतनु ने तीन विकेट एवं किसन ने तीन विकेट हासिल किया

135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे कॉलोनी क्लब ने 23.1 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें शांतनु ने 47 रन एंव नंदन ने 36 रन का योगदान दिया वहीं आर्यन क्लब की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए इंतजार ने दो विकेट एवं जसीम ने दो विकेट हासिल किए । ऑलराउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट 47 रन बनाने वाले शांतनु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को क्रिकेट प्रेमी पूर्णिया निवासी मोहम्मद कोनेन ने मैन ऑफ द मैच शांतनु को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे गणेश साह एवं राजकुमार डोगरा। स्कोरर थे आसिफ।वीर रंजन -संयुक्त सचिव जिला क्रिकेट संघ किशनगंज।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत