पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का भव्य आगाज,एम एम सी सी विजयी

पूर्णिया : आज स्थानीय डीएसए में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 43वा पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ पूर्णिया नगर निगम की महापौर श्रीमती विभा कुमारी और मुख्य अतिथि उपमहापौर श्रीमती पल्लवी गुप्ता के द्वारा किया गया,सर्वप्रथम पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शमी अहमद और सचिव जयंत कुमार “गौतम” ने बुके और शॉल देकर स्वागत किया।

उसके बाद महापौर के द्वारा फीता काटकर एवं बैलून उड़ा कर लीग का विधिवत उद्घाटन किया गया ।जिसके बाद महापौर को आज के दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कराया और मैच शुरू होने से पहले सबों के द्वारा राष्ट्रिय गान गाया गया।

आज का उद्घाटन मैच एम एम एम सी सी बनाम एम एम एस सी (ग्रीन)के बीच खेला गया टॉस जीतकर एम एम एस सी (ग्रीन) ने 30 ओवर में 6 विकेट खोकर रितेश और उद्धव के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 222 रन बनाए। एम एम एसी सी (ग्रीन) की तरफ से रितेश कुमार ने 62 गेंद पर 9 चौके और दो छक्के की मदद से 71 रन और उद्धव ने 40 गेंद पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए जबकि एम एम एम सी सी की तरफ से श्वेत और ऋषभ दो-दो विकेट झटके ।

223 रन का पीछा करते हुए एम एम सी सी ने शादाब के धुआंधार 98 रन और परितोष के 56 रन की मदद से 5 ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से विराट जीत हासिल की। शादाब ने अपने 98 रन की पारी में 53 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि परितोष ने 54 बॉल पर 9 चौका और एक छक्का की मदद से 56 रन बनाए जबकि ग्रीन की तरफ से प्रदीप कुमार भारती ने 3 विकेट झटके। इस मैच में निर्णायक की भूमिका में मोहम्मद नैयर अली और सुधांशु शेखर पिंटू थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे।

इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार भोला, पीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, पूर्व सचिव हरिओम झा, डीएसए अध्यक्ष गौतम वर्मा, शशांक शेखर सिंह गुड्डू,संयुक्त सचिव विजय कुमार,शिव शंकर चटर्जी, अब्बू आलम,प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदू सिंह,सरजील असर,मोहम्मद राजा,मोहम्मद रहमान, मोहम्मद आसिम, शहादत हुसैन,अजय सिन्हा अभिषेक ठाकुर,श्री राम सेवा संघ के संस्थापक राणा सिंह, विजय सिंह,डॉ आनंद कुमार, मोईजुल रहमान,नवल जयसवाल वार्ड पार्षद, मोहम्मद गुलाब वार्ड पार्षद और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।