वीर कुंवर सिंह एकेडमिक क्रिकेट सीरीज की शुरुआत कल से कृष्ण क्रिकेट स्टेडियम पटना में

पटना : वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी(VKS SPORTS ACADMEY) की नई पहल की शुरुआत करने जा रहा है। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी अपने बच्चो को अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों के साथ सीरीज खेलने का मौका दे रहा है जिससे खिलाड़ियों को मैच खेलने से ज्यादा से ज्यादा अनुभव प्राप्त हो सके। इसी पहल में कल से शुरू होने जा रहा है वीर कुंवर सिंह एकेडमिक क्रिकेट सीरीज।

वीर कुंवर सिंह एकेडमिक क्रिकेट सीरीज की शुरुआत कल से स्थनीय वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी पटना और इनफिनिट क्रिकेट एकेडमी रांची(झारखण्ड) के बीच कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमणीचक पटना में होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कुछ तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मुकाबले 40-40 ओवर के खेले जायेंगे। दोनों टीमों की टीम लिस्ट जारी कर दिया गया है।

वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम :-ऋतिक रौशन(कप्तान),चैतन्य(उपकप्तान),गौतम,शक्षम,आदित्य शय,पवन कुमार,अंकित कुमार,राज शेखर,अविनाश कुमार,उत्सव कुमार,आयुष कुमार,अनिमेष कुमार,सचिन,कार्तिक राज,दीपक कुमार,मनीष,अनमोल कुमार।

इनफिनिट क्रिकेट एकेडमी रांची की टीम :-अंकित शुक्ला(कप्तान),आसिफ हुसैन(उपकप्तान),अंकित    कुमार,अनुराग,दीपांशु,प्रिंस,सौरभ,नीलेश,अंकित,साहिल,आदित्य,जेडी राणा,अर्जुन,मयंक,राहुल घटवार,अंकु,आदित्य मांझी,संदीप।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।