दहियावां क्रिकेट एकेडमी सारण जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

सारण : जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेले जा रहे गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमिफाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ एसएन सिंह और अली राशिद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए।

आज का मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी बनाम लॉयन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां क्रिकेट एकेडमी 30 ओवर में 7 विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें प्रशांत सिंह 104 चन्दन यादव 49 पंकज 15 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए लॉयन क्रिकेट एकेडमी के तरफ से जितेंद्र 2 अर्जुन 2 मनवंद्र 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में खेलने उतरी लॉयन क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में पुरी टीम महज 91 रनों पर सिमट गई जिसमें विश्वास गौरव 16 आकाश 12 प्रहाण 11 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए दहियावां क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आयुष 3 अमित तान्या 2 प्रशांत 2 अरुणेश 2 विकेट हासिल किए यह मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी ने लायन्स क्रिकेट एकेडमी को 136 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मैन ऑफ द मैच प्रशांत सिंह को दीया गया जिन्होंने 104 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए प्रतियोगिता का फाइनल मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय और बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी होंगे।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी. (अनु सिंह)सचिव रजनीश कुमार सिंह .संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा. कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी .इस प्रतियोगिता के संयोजक शशिकांत सिंह. रमेश कुमार सिंह.सुरेश प्रसाद सिंह .विभूति नारायण शर्मा .पॉल इस्माइल .दिनेश पर्वत . मनन राय. रवि राय.सुनील कुमार सिंह .संजय कुमार सिंह . संजीव कुमार सिंह.राजेश राय. कैसर अनवर डब्लू .कुन्दन शर्मा. निशांत कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।