कैमूर जिला क्रिकेट लीग में एसीए की एमएम सी सी पर विराट जीत

कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेलकम इंग्लिश एंड आर्ट्स क्लासेज द्वारा प्रायोजित सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का दुसरा  मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में मां मुडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर और अजय क्रिकेट एकेडमी,भभुआ के बीच सोमवार को खेला गया।

जिसमे अजय क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले में मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब को 172 रन से हरा दिया,सुबह एसीए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एसीए की टीम निर्धारित 40 ओवरो के मैच में 38.3 ओवरो में सभी विकेट खोकर कर 262 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जिसमें शिवांश मिश्रा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए इसके अलावा अनुभव सिंह ने 45 गेंदों में 5 चौके के साथ 47 रन,प्रिंस सिंह ने 39 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 34 रन,  और मो.फैजान ने 23 रन,गोपी पटेल ने 21 रन,कप्तान विशाल दास ने 18 रन व सलमान हाशमी तथा अजीत सिंह ने 13-13 रनो का योगदान दिया, मां मुंडेश्वरी की ओर से गेंदबाजी में निशांत सिंह ने52 रन और अनुज सिंह ने42 रनदेकर2-2विकेट,यशवंत,राहुल और हिमांशु ने 1- 1 विकेट  हासिल किया।

जवाब में 263 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मां मुंडेश्वरी के बल्लेबाज विशाल दास की तेज व चिंटू गुप्ता की स्पिन गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण के समक्ष बिखर गये और पुरी टीम महज 90 रन पर ऑलआउट हो गई, एमएमसीसी के ओर से सर्वाधिक रन कप्तान निशांत ने बनाए,निशांत ने 20 रन तथा हिमांशु ने 17 रन,शशांक ने 16 रन और राहुल चौबे व अभिषेक उपाध्याय ने 12-12 रनो का योगदान दिया,एसीए की ओर से कप्तान विशाल दास ने 33 रन और चिंटू गुप्ता ने 23 रन देकर 4-4 विकेट और अनुभव सिंह, तथा सुधीर विश्वकर्मा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय क्रिकेट एकेडमी के कप्तान विशाल दास को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ( 18 रन और 4 विकेट ) के लिए जिले के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया इस दौरान जिला संघ के उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास,संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह,कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी व संयोजक दिलीप पटेल सहित समाज सेवी संगठन निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ‘बाबा’ मौजूद रहे।

मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व दिलीप पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग निखिल कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित खिलाड़ी जुनियर विकास, बिहारी, आशिफ,दिव्यांशु,भोला और नीरज मौजूद रहे। मंगलवार को सनराइज क्रिकेट क्लब,भभुआ और रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ का मैच होगा।

Related posts

U-19 वीमेंस इंटर(NCA) क्रिकेट टूर्नामेंट में याशिता और वैदेही का चयन,याशिता बनी उप-कप्तान

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,