सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

पटना, 6 मई। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के तत्वाववधान में आगामी 7 मई को एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित होने वाले सुमित्रा दयाल मेमोरियल वनडे फाइनल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी एकेडमी के निदेशक सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने दी। मुकाबला सीएबी इलेवन और नायाब स्पोट्र्स इलेवन के बीच खेला जायेगा। टीमों का गठन कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी हाई कमिश्वर डॉ एंड्रू ‌फ्लेमिंग (प्रभारी, पूर्व व उत्तरपूर्व भारत) होंगे। इस मौके पर पटना नगर निगम के कमिश्नर अनिमेष पराशर विशेष अतिथि होंगे।

भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं-

नायाब स्पोट्र्स इलेवन : प्रगति सिंह (कप्तान), पूजा कुमारी (उपकप्तान), खुशबू कुमारी, रुपा कुमारी, आकांक्षा गुप्ता, सलोनी, एंड्री रानी, सिमरन, श्रुति गुप्ता, सोनी कुमारी, दिव्या भारती, साक्षी सिंह, अर्पणा कुमारी, महिमा। सुरक्षित-श्रेया रमेश, मैनेजर-रिमझिम।

सीएबी इलेवन : कोमल कुमारी, डॉली कुमारी, शोभना साकेत, सुहानी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, चैताली संजीत, दीपा, शिल्पी कुमारी, सौम्या अखौरी, रिषिका किंजल,मुस्कान वर्मा, जूली कुमारी, अंकिता यादव,रिद्धि कुमारी, माही अनया, मैनेजर-मुकेश कुमार।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,