दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

भागलपुर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता । जिसमें पूर्णिया जो सीमांचल जॉन की विजेता बनाम पश्चिम जोन का विजता गोपालगंज के बीच खेला गया ।

खेल के पहले दिन पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । गोपालगंज ने 28 ओवर 3 गेंद खेल कर 109 रन का लक्ष्य खड़ा किया जवाब में पूर्णिया टीम ने 204 रन का स्कोर 55.5 ओवर में खड़ा किया। इस प्रकार पूर्णिया ने पहले पारी में 95 रनों से बढ़त ले लिया ।

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज ने दूसरी पारी में 212 रन बनाए और बचे हुए ओवर में पूर्णिया टीम के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा । बल्लेबाजी करनी उतरी पूर्णिया की टीम ने दूसरी पारी में दिन समाप्त होने तक 29 ओवर में 7 विकेट खोकर 88 रन ही बना सका । दिन की समाप्ति होने के कारण अंपायरके आदेश अनुसार मैच को ड्रॉ करार दिया गया। पहली बारी में बढ़त के आधार पर पूर्णिया को तीन अंक और गोपालगंज को एक अंक मिले ।

मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर अमित रंजन (मधुबनी) व वेद प्रकाश( मोतिहारी) थे। बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे।

समापन सत्र में डॉ आनंद कुमार मिश्रा बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष , सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू बीसीए संयोजक , जिला सचिव प्रोफेसर मनोज कुमार , जिला क्रिकेट के कोषाध्यक्ष दो जयशंकर ठाकुर, जिला संयोजक फारूख आजम , मेहताब मेहंदी , हसन खान , बासुकीनाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे । बीसीए कन्वीनर सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दोनों टीमों को अच्छे खेल और अनुशासन के लिए धन्यवाद किया ।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,