सहरसा जिला इंटर स्कूल क्रिकेट में अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल 82 रनों से जीता

सहरसा :  जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल अंतर स्कूल U-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज का मैच अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल एवं एकलव्या सेंट्रल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एकलव्या सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल ने बिकेश कुमार के 39 रन (34 बॉल), यशु के 35 रन (47 बॉल),आदित्य के 30 रन (25 बॉल) की सहायता से 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाया जिसके जवाब में एकलव्या सेंट्रल स्कूल ने शाहीन के 22 रन (20 बॉल), प्रियांशु के 21रन (24 बॉल) एवं छोटू के नाबाद 10 रन (10 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी।इस प्रकार अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल ने एकलव्या सेंट्रल स्कूल को 82 रनों से पराजित किया।

अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल की ओर से मृणाल ने 5 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट,आशुतोष ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट,हमजा ने 5 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जबकि एकलव्या सेंट्रल स्कूल की ओर से रवि ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट,अनुराग ने 5 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट, मिट्ठू ने 5 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर नीतीश कुमार एवं सत्यम कुमार तथा स्कोरर रौशन कुमार थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, सुमित कुमार विश्वास, सुनील कुमार गुप्ता, कौशल मिश्रा, सुमन कुमार झा,राजू जी इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में सागर,हिमांशु,उज्ज्वल,प्रवेश,मनीष इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब