बीसीए के घरेलू टूर्नामेंट में सारण पर बड़ी जीत के साथ पटना ने किया आगाज

  • बीसीए के घरेलू टूर्नामेंट में सारण पर बड़ी जीत के साथ पटना ने किया आगाज
  • आकाश राज के शतक तो शशीम और बाबुल ने लगाए अर्धशतक, गेंदबाजी में अभिजीत ने चार तो विवेक और मलय ने झटके तीन तीन विकेट

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर वर्ग की अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में पटना की टीम ने सारण पर 250 रनों की जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। आकाश राज (नाबाद 106 रन), शशीम राठौर (74 रन), बाबुल कुमार (58 रन) की शानदार बैटिंग और उसके बाद तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत (4 विकेट), मलय राज और विवेक कुमार (3-3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पटना ने बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण पर बड़ी जीत दर्ज की।

अभिजीत साकेत ने 5 ओवर में 20 रन देकर 4, विवेक कुमार ने 5 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट चटकाये जबकि मलय राज ने मात्र 5 गेंद में 8 रन देकर 3 विकेट चटकाये। पटना ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 3 विकेट पर 288 रन बनाये। सारण ने 10.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 38 रन बनाये।

मैच के प्रारम्भ में, मोइनुल हक स्टेडियम में शुरू इस टूर्नामेंट का शानदार उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम, बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र, बीसीए के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील कुमार सिंह और पटना जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पटना जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में पटलिपुत्र ज़ोन का मैच आयोजित हो रहा है।

पिच गीला होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ और 40-40 ओवरों का खेला गया। टॉस सारण ने जीता और पटना को बैटिंग का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज पीयूष कुमार सिंह ने चौका लगा कर पटना की पारी की शुरुआत की । दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। पटना को पहला झटका पीयूष कुमार सिंह के रूप में लगा। पीयूष 22 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद बाबुल और शशीम ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिल कर 61 रन जोड़े। दूसरा विकेट शशीम राठौर का 19.3 ओवर में गिरा। शशीम राठौर 54 गेंद में 10 चौका व 3 छक्का की मदद से 74 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद कप्तान आकाश राज और जम कर चौके-छक्के लगाए। बाबुल और आकाश के बीच 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अर्धशतक जमा कर बाबुल बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे पर प्रशांत ने उन पर ब्रेक लगा दिया। 34.1 ओवर में बाबुल 58 रन के योग पर प्रशांत के शिकार हुए। इसके बाद हर्ष राज और आकाश ने मिल कर निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 288 रन तक स्कोर पहुंचा दिया। आकाश राज ने 72 गेंद में 14 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 106 रन बनाये। हर्ष राज ने 11 गेंद में 3 चौका की मदद से नाबाद 19 रन बनाये।सारण की ओर से प्रशांत सिंह ने 49 रन देकर 1, अनूप कुमार ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये।

289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम पटना के तेज गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाये और 10.5 ओवर में मात्र 38 रन पर धराशाई हो गई। सारण के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सारण की ओर से सबसे ज्यादा 8 रन प्रशांत कुमार सिंह ने बनाया। पटना की ओर से अभिजीत साकेत ने 20 रन देकर 4, विवेक कुमार ने 8 रन देकर 3 और मलय राज 5 गेंद में 8 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर

पटना : 40 ओवर में 3 विकेट पर 288 रन, पीयूष कुमार सिंह 22, शशीम राठौर 74, बाबुल 58, आकाश राज नाबाद 106, हर्ष राज नाबाद 19 प्रशांत सिंह 1/49,अनूप कुमार 2/34

सारण : 10.5 ओवर में 38 रन पर ऑल आउट हिमांशु 1,रौशन 5,प्रशांत सिंह 6, प्रशांत कुमार सिंह 8, भास्कर 4, सुंदरम 1,अनूप नाबाद 2, गजाल एम 8 पटना गेंदबाजी- अभिजीत साकेत 4/20,विवेक 3/8, मलय राय 3/8

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब