पांच सदस्यीय राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चयन समिति गठित

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 4 से 6 मार्च तक महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसबपाहि, पंडौल, मधुबनी में आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) के प्रदर्शन के आधार पर चयनित होने वाली बिहार टीम के चयन के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है।

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार गुप्ता ( पटना ) को चयन समिति का संयोजक एवं सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ), बादल कुमार ( नालंदा ),राकेश कुमार गुड्डू ( मधुबनी ),नेहा रानी ( पटना ) को सदस्य मनोनीत किया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु जिला सचिव श्री संतोष कुमार शर्मा के देखरेख में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। समाजसेवी एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री संतोष झा “बेलाही” के द्वारा इस राज्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा जो 30 मार्च से 3 अप्रैल तक मूर्तिजापुर ( महाराष्ट्र ) में आयोजित होने वाली 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में सहभागिता करेगी।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब