महाकाल कप के रोमांचक मुकाबले में समस्तीपुर ने गोड्डा जिला को 3 विकेट से हराया

भागलपुर : महाकाल राम बलकेश्वर नाथ मंदिर फाउंडेशन द्वारा संचालित महाकाल कप T-20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज समस्तीपुर और गोड्डा जिला के बीच मैच खेला गया,

जिसमें समस्तीपुर के कैप्टन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोड्डा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। सिद्धार्थ ने 43 निशिकांत ने 40 और गौतम ने 35 रन के योगदान दिया। समस्तीपुर के तरफ से गौतम अविनाश और अभिषेक ने दो-दो विकेट लिए।

172 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की। समस्तीपुर के कप्तान सुशील ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आदित्य ने 23 रनों का योगदान दिया। गोड्डा के तरफ से संतोष और सौरभ ने दो-दो विकेट बेहतरीन पारी के लिए। सुशील को मैन ऑफ द मैच दिया गया। आज के निर्णायक आर के चौधरी और नरेंद्र कुमार थे। कॉमेंटेटर के रूप में बंटी राजा और मेहताब अफरीदी और स्कोरर और गुड्डू राज थे।

आज के मुख्य अतिथि शालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार यादव जी थे।कल का मैच भागलपुर जिला और बेगूसराय जिला के बीच खेला जाएगा।

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता