मध्यप्रदेश के आशीष होंगे नेशनल सीनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप के चीफ रेफरी

पटना। थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज और शाइनिंग सोल्स ‌(ट्रस्ट) की मेजबानी में आगामी 25 मार्च से 28 मार्च, 2023 तक गोपालगंज जिला के पंचदेवरी ब्लॉक स्थित स्मार्ट मूव अकादमी खेल मैदान पर होने वाली 44वीं सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) थ्रोबॉल चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए मध्यप्रदेश के आशीष सक्सेना को चीफ रेफरी बनाया गया है।

थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी बोर्ड के संयोजक नीरज कुमार पप्पू ने कुल 20 रेफरी व तकनीकी पदाधिकारियों का लिस्ट जारी किया है। सभी सदस्य 24.03.23 को रिपोर्ट करेंगे।
रेफरी व तकनीकी पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है- चीफ रेफरी-आशीष सक्सेना (मध्यप्रदेश)।

रेफरी  : परम गुरु (ओड़िशा), लेख राज (यूपी), राकेश रंजन कुमार (बिहार), अभिषेक बनर्जी (बिहार), रितेश गुलबासे (महाराष्ट्र), रामावतार (दिल्ली), भास्करण (तमिलनाडु), राजू (दिल्ली), गगनदीप (पंजाब), मुनीस (पंजाब, चिन्मय मोहंती (ओड़िशा), शिखा दत्ता (पश्चिम बंगाल), नेयाज अहमद (झारखंड), अरविंद बाबू (केरल), सतीश (आंध्रप्रदेश), बी अरविंद (तेलंगाना), चित्रा बहादुर राणा (उत्तरप्रदेश)।
तकनीकी पदाधिकारी : कौशल प्रजापति (राजस्थान), रमेश मान (दिल्ली।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब