टीएमआईएस सराय को 4 विकेट से हरा कर एसडी क्लब वैशाली जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

वैशाली: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में खेले गए राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला जूनियर डिविजन लीग के दूसरे सेमीफाइनल में एसडी क्लब ने टीएमआईएस सराय को 4 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किए ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीएमआईएस सराय के सलामी बल्लेबाज आनंद 0 रन और मुनचुन 13 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज आदित्य 26 रन और वीरू 33 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए । पूरी टीम 26.4 ओवर मै 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । एसडी क्लब के तरफ से जितेंद्र 4 विकेट ,संजीत सुमन 3 विकेट ,अभिषेक 2 विकेट और अंशु 1 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसडी क्लब का शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज निखिल 2 , रोशन 0 रन और हर्ष राज 0 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए । इसके बाद आदित्य 47* रन संजीत 17* रन के बदौलत 19.3 ओवर मै 6 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली । टीएमआईएस सराय के तरफ से आनंद 1 विकेट , सत्यम 1 विकेट , अभिजीत 1 विकेट मुनचुन 1 विकेट और वीरू 1 विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुए । एसडी क्लब के जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। एसडी क्लब और जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के बीच राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला जूनियर डिवीजन लीग का फाइनल खेला जाएगा ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत

भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का खिताब ए.सी.सी. जगदीशपुर ने जीता |