Brainy Bear School पटना 3-2 से Natwest सीरीज किया अपने नाम

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज Natwest Series 2023 का पाँच मैंच की एक दिवसीय शृँखला Brainy Bear School पटना और Cosmo United पटना के बीच पाचवाँ मैच (Final) खेला गया। जिसमें Brainy Bear School पटना की टीम ने Cosmo United पटना की टीम को 91रनों से हरा कर पाँच मैंच की शृँखला को 3-2 से अपने नाम कर ली।

प्रवीण कुमार के उनके धमाकेदार प्रदर्शन (शानदार 125 बॉल पर 218* रन नाबाद 16 छक्के और 18 चौके की मदद से) के लिये आज के मुख्य अतिथि के रूप में आय Brainy Bear School के डायरेक्टर सत्य प्रकाष सर के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में Brainy Bear School पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Brainy Bear School की टीम 39 ओवर में प्रवीण 218 रन नाबाद, आभाश प्रतिक 62 रन, आकाश सिंह 43 रनों की सहयता से 366 रन 10 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं Cosmo United की टीम से दिवाकर पाठक ने 3, फिर्दौस ने 3 और हिमांशु ने 2 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Cosmo United की टीम ने 34 ओवर में आरोह 52 रन, रौशन 47 रन, अंकुश 23 रन, दिवाकर पाठक 20 रन और शिवराज 43 रन की मदद से 10 विकेट के नुक्सान पर 275 रन ही बना सकी। Brainy Bear School पटना की तरफ से वीर प्रकाश ने 2, आकाश सिंह ने 2, निकेश ने 1 और प्रवीण ने 1 विकेट चटकाए।

Natwest Series के विभिन्न पात्रक इस प्रकार है।

Man of the Series – राज कुमार
Best Batsman – प्रवीण कुमार
Best Bowler – राज कुमार
Best Fielder – फिर्दौस
Best Wicket Keeper – अंकुश
Emerging Player of the Tournament – निकेश कुमार

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में SSR के संस्थापक शंकर राय, Brainy Bear School पटना के डायरेक्टर सत्य प्रकाश सर, बरका बगीचा के समाज सेवक पिन्टू यादव, रोहित यादव, गौरव सिंह, भोलू सिंह, राहुल सिंह, पृथ्वि राज द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर:-

Brainy Bear School – 366/10 (39 over)
प्रवीण 218 रन नाबाद, अभाश प्रतिक 62 रन, आकाश सिंह 43 रन।
दिवाकर – 3/88, फिर्दौस – 3/33, हिमांशु – 2/28
Cosmo United पटना – 275/10 (34 over)
आरोह – 52 रन, रौशन – 47 रन, शिवराज – 43 रन, अंकुश – 23 रन, दिवाकर – 20 रन।
वीर – 2/15, आकाश – 2/51, प्रवीण 1/58, अक्ष 1/35, आभाश 1/49

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता