Vivacious Scorer बना Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament चैंपियन।

पटना : Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament का फाइनल मुकाबला आज POWER HITTER और Vivacious Scorer के बीच खेला गया जिसमे Vivacious Scorer 6 विकेट से इस फाइनल मुकाबले को जीतते हुए टूर्नामेंट में चैम्पियन बानी। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम ऑपरेशन सुनील सिंह, देवकी नंदन दास, प्रमोद कुमार, पूर्व रणजी खिलाड़ी व सब इंस्पेटर पिंटु कुमार, अल्फा स्पोर्ट्स के निदेशक सुमित प्रकाश, अर्नव साहा, अमित कुमार और प्रवीण कुमार सिन्हा उपस्तिथ थे।

टॉस पॉवर हीटर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में 126 रन बनाकर ढेर हो गई जिसमे पियूष 33 रन और मनीष ने 34 रन बनाया। गेंदबाजी में Vivacious Scorer के आयुष को तीन,शिवम्,शम्भू और हिमांशु को दो -दो विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए Vivacious Scorer की टीम 20.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य को 130 रन बनाकर हासिल कर लिया। जिसमे नीरज नाबाद 38 रन ,रवि 28 रन और यश और शम्भू 19-19 रन बनाया। गेंदबाजी में अंशुल को दो विकेट मिला।

इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार विशाल कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार आदित्य राज को, सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार आर्यन राज, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आदित्य राज को प्रदान किया गया।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को