पीडीसीए सचिव सुनील कुमार ने तदर्थ समिति पर बोला हमला,कहा -ट्रायल नहीं होने देंगे

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने एक बार फिर बीसीए द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति पर हमला बोला है और कहा है कि तदर्थ समिति कौन होता है सेलेक्शन ट्रायल वाला। उन्होंने कहा है कि तदर्थ समिति का कोई औचित्य ही हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि तदर्थ समिति पूरी तरह असंवैधानिक है।

सचिव सुनील कुमार ने कहा कि यह कैसी समिति है जिसमें बस दो ही लोग हैं, यह हिटलरशाही नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि पटना क्रिकेट को बचाने के लिए हम सड़क पर उतरने वाले हैं और इसकी शुरुआत 8 मई को होगी। 8 मई को शाखा मैदान पर होने वाले महिला क्रिकेट टीम के सेलेक्शन ट्रायल को किसी भी हाल में संपन्न नहीं होने दिया जाए। इसी दिन मैं खुद पटना के क्रिकेट प्रेमियों के साथ आयोजन स्थल पर धरना देंगे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता