Pataudi ट्रॉफी में Brainy Bear School पटना जीत के साथ बनाई 2-0 की बढ़त

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के (टर्फ विकेट) मैदान पर आज Pataudi Trophy 2023 का पाँच मैंच की एक दिवसीय शृँखला (Bilateral Series) Brainy Bear School राजीव नगर पटना और Naseeb Sports Academy पटना के बीच दूसरा मैच खेला गया। जिसमें Brainy Bear School पटना की टीम ने Naseeb Sports Academy Patna की टीम को 207 रनों से हरा कर पाँच मैंच की शृँखला में 2-0 से बढ़त बना ली है।

आदित्य कुमार के उनके धमाकेदार प्रदर्शन (4 ओवर में 17 रन देकर 7 महत्वपुर्ण विकेट) के लिये आज के मुख्य अतिथि के रूप में आय दीघा के समाज सेवक पंकज कुमार सिंह और SSR के संस्थापक एवं बिहार U-19 के पूर्व प्लेयर रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में Brainy Bear School पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Brainy Bear School की टीम निर्धारित 30 ओवर में पृथ्वि 112* रन नाबाद और निकेश 110* रन नाबाद की सहयता से 290 रन 4 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं Naseeb Sports Academy की टीम से सत्यजीत ने 1, और प्रांजल ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Naseeb Sports Academy की टीम ने 22.4 ओवर में सत्यजीत 32 रन, निर्मित 11 रन, और सन्नी 18 रन की मदद से 10 विकेट के नुक्सान पर 83 रन ही बना सकी। Brainy Bear School पटना की तरफ से आदित्य ने 7, आकाश ने 2, और आयुष ने 1 विकेट चटकाए।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में SSR के सचिव शंकर राय, बरका बगीचा के समाज सेवक सुधीर कुमार, अरुण सिंह, प्रकाश सिंह, दीघा के समाज सेवाक पंकज कुमार सिंह द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर:-
Brainy Bear School पटना- 290/4 (30 over)
पृथ्वि- 112* रन, निकेश 110* रन।
सत्यजीत – 1/30, प्रांजल – 1/72
Naseeb Sports Academy – 83/10 (22.4 over)
सत्यजीत- 28 रन, सन्नी- 18 रन, और निर्मित – 11 रन।
आदित्य – 7/17, आकाश- 2/10, आयुष 1/7।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।