टारगेट क्रिकेट अकैडमी जूनियर 7 विकेट से विजयी।

किशनगंज : टारगेट क्रिकेट अकैडमी जूनियर बनाम एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ठाकुरगंज के बीच चल रहे तीन मैचों सीरीज का आज दूसरा मैच रुइधासा मैदान किशनगंज में 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ठाकुरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए जिसमें अंकित सोरेन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन कमल यादव ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन एवं प्रिंस कुमार ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने 3 विकेट नैरित दास ने दो विकेट शौर्य कुमार ने 2 विकेट एवं आरिज अनवर ने दो विकेट हासिल किए।

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने आसानी से 20.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें सौरिया कुमार ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन आबिद ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन आफताब दिलरोज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए वही एकलव्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि कुमार ने 1 विकेट मोहम्मद कैफ ने एक विकेट एवं अविनाश यादव ने एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस नाबाद 34 रन एवं 2 विकेट लेने वाले शौर्य कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज के मैच के अंपायर थे इनाम जमील एवं नंदन मंडल वही ऑनलाइन स्कोरर थे बीर रंजन एवं ऑफलाइन स्कोरर थे गणेश साह। किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेग्नू के सौजन्य से आज के मैच का मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी एवं बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेग्नू खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं किशनगंज जिला लीग केपीएल एवं वर्तमान में चल रहे अभ्यास मैचों की सीरीज में भी उनके तरफ से पुरस्कार दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हो रहा है। आयोजक टारगेट क्रिकेट एकेडमी।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।