श्यामल सिन्हा U-16: अंतर जिला क्रिकेट में भोजपुर, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद और समस्तीपुर जीते

  • श्यामल सिन्हा U-16: अंतर जिला क्रिकेट में भोजपुर, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद और समस्तीपुर जीते
  • -समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी ने 127 गेंदों पर 32 चौके की मदद से 218 रन बनाए, औरंगाबाद के मोहित ने छह विकेट लिए

पटना, 19 मई : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को भोजपुर ने औरंगाबाद को सात विकेट से, पूर्वी चंपारण ने गोपालगंज को 6 रनों से, समस्तीपुर ने मुजफ्फरपुर को 178 रनों से पराजित किया।

भभुआ में शाहाबाद जोन के अंतर्गत जगजीवन स्टेडियम में औरंगाबाद ने  21 ओवरो में 81 रन बनाए। मोहित कुमार ने 14 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में भोजपुर ने लक्ष्य को अनुज व अक्षत के अविजित 79 रन की साझेदारी से तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में पूर्वी चंपारण ने 163 रन बनाए। ऋषभ ने 45 रन की पारी खेली। रिंकल तिवारी ने 4 विकेट लिए।

जवाब में गोपालगंज  की टीम 39 ओवर में  156 रन पर सिमट गई। पूर्वी चंपारण के तुषार और मणिकांत ने 3-3 विकेट लिए। मैन आफ द मैच तुषार बने। सेंट्रल जोन में समस्तीपुर ने कप्तान वैभव सूर्यवंशी के 127 गेंदों पर 32 चौके और आठ छक्के की मदद से 218 रन की पारी से 40 ओवर में नौ विकेट पर 289 रन बनाए। जवाब में मुज़फ़्फ़रपुर की टीम 32.4 ओवर में मात्र 111 रन बना सकी। वैभव सूर्यवंशी मैन आफ द मैच बने।

शेखपुरा के चेवाड़ा, आज़ाद ग्राउंड में जहानाबाद ने एकतरफा मुकाबले में नालन्दा को 109 रनों से करारी शिकस्त दी । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जहानाबाद ने 39 ओवर में 230 रन बनाए टीम की ओर से कुमार शान ने 68,  सन्नी 34,  हर्षराज 34 एवं अभिनव ने 33 रन बनाए । नालंदा की ओर से अरूणेश 03 और सचिन ने 05 विकेट हासिल किया ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नालन्दा की पूरी टीम 36 ओवर में 109 रन ही बनाकर ढेर हो गई राजीव 17,  बिनीत 15 एवं अरूणेश ने 12 रन बनाए । जहानाबाद की ओर से अमन, आयुष  और कुमार शान 3-3 विकेट लिए जहानाबाद के कुमार शान को मैन ऑफ द मैच नालन्दा जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब