प्रदर्शनी क्रिकेट मैच: प्रिंस सिंह के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी विजयी

पटना : पटना के जेनेक्स क्रिकेट अकैडमी मैदान पर आज बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी अंडर-17 और जेनेक्स क्रिकेट अकैडमी अंडर-17 के बीच 40-40 ओवर का दोस्ताना मैच खेला गया।

जिसमें बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के आलराउंडर प्रिंस सिंह के शानदार आलराउंड खेल 72 रन और 2 विकेट के प्रदर्शन से बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी अंडर-17 की टीम ने जेनेक्स क्रिकेट अकैडमी अंडर-17 को 104 रनों से पराजित किया!बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के प्रिंस सिंह को शानदार आलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया!

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब